
नाबालिग लड़कियों से जबरन देहव्यापार का अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया, ठाणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ABP News
जिस्फरोशी का काला कारोबार चलाने वाली दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके चंगुल ने तीन लड़कियों को आजाद कराया गया. इसमें एक पीड़िता नाबालिग और दो बालिग हैं.
मुंबई: सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए देह व्यापर कराने वाली महिला एजेंट्स को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठाणे शहर एएचटीसी ( क्राइम ब्रांच) ने जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार चलाने वाली दो महिला एजेंट्स को पकड़ने के अलावा ती लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल से आज़ाद कराया. ये महिला एजेंट्स बेंगलुरू , हैदराबाद, जयपुर, गुजरात और पुणे तक देह व्यापार के लिए लड़कियां सप्लाई करती थीं. व्हाट्सएप लड़कियों की फोटो भेजकर ये दोनों महिलाएं कई महीनों से देह व्यापार का काला कारोबार चला रही थीं. क्राइम ब्रांच की टीम ने दो महिला दलालों के चंगुल से एक नाबालिक और दो बालिक लड़कियों को सेक्स रैकेट के दलदल से मुक्त कराया.More Related News