![नानी बनकर बेहद एक्साइटेड थीं मधु चोपड़ा, बताया इस कारण अब तक हैं प्रियंका की लाडली से दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/ed704d97040c66078e1aa2676d0b6df6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नानी बनकर बेहद एक्साइटेड थीं मधु चोपड़ा, बताया इस कारण अब तक हैं प्रियंका की लाडली से दूर
ABP News
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की नन्ही परी की झलक देखने के लिए फैंस तो बेसब्र हैं ही, साथ ही बेबी गर्ल की नानी मधु चोपड़ा भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि किस कारण वह अब तक अपनी नातिन का चेहरा नहीं देख पाईं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जब से अपने माता पिता बनने की जानकारी दी है, तभी से उनकी नन्ही लाडली से जुड़ी खबर जानने के लिए दर्शक हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में प्रियंका की मम्मी और नन्ही लाडली की नानी मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है. हालांकि, उनकी एक बात काफी हैरान करने वाली थी.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के मां बनने की खबर सामने आने के बाद मधु चोपड़ा का बयान सामने आया था. उन्होंने अपनी नातिन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'मैं नानी बनकर बहुत खुश हूं. मैं इस बात को सोचकर बस हर समय मुस्कुराती रहती हूं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं.' मधु चोपड़ा के उस बयान के बाद उनके द्वारा किया गया हालिया खुलासा काफी हैरान कर रहा है.