
'नादिया के पार' फिल्म की एक्ट्रेस सविता बजाज आईसीयू में भर्ती, आर्थिक तंगी से भी जूझ रहीं एक्ट्रेस
NDTV India
आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं. सविता बजाज ने लोगों से उनकी मदद की गुहार भी लगाई थी.
फिल्म 'नादिया के पार' (Nadiya Ke Paar) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) की बीते दिनों आर्थिक हालत खराब होने की खबर आई थी. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं. सविता बजाज ने लोगों से उनकी मदद की गुहार भी लगाई थी. अब खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. सविता बजाज (Savita Bajaj) की इस खबर की जानकारी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने दी है.More Related News