
नाथूराम गोडसे के खिलाफ ट्वीट करना जिग्नेश मेवानी को पड़ा भारी, गुजरात से गिरफ्तार कर ले गई असम पुलिस
Zee News
असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अहमबदाबाद: असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेवानी को गुरुवार तड़के हवाई मार्ग से असम ले जाया गया.
मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट ने बताया कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया, जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई है.
More Related News