
नाज़िया हसन: स्कूल यूनिफ़ॉर्म में माइक पर गाने से लेकर 15 साल में फ़िल्म फेयर जीतने वालीं पाकिस्तानी गायिका
BBC
नाज़िया ने 'डिस्को दीवाने', 'आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए' और 'बूम बूम' जैसे गानों के जरिए भारत में भी स्टार बन गई थीं.
ज़ीनत अमान से अपनी बेटी का परिचय कराते हुए मुनीज़ा बसीर हसन ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि उनके ड्राइंग रूम में रखे गिटार में इस मशहूर अभिनेत्री की दिलचस्पी उनकी बेटी का भविष्य तय करेगी. ज़ीनत अमान लंदन में मुनीज़ा के घर आईं और उन्होंने गिटार देख कर पूछा, "ये कौन बजाता है?" मुनीज़ा के मुताबिक, "मैंने उनसे कहा कि मेरे दोनों बच्चे नाज़िया और ज़ोहैब संगीत में रूचि रखते हैं. नाज़िया घर पर ही थीं. उन्होंने जब गाना सुनाया तो ज़ीनत जी बहुत ख़ुश हुई और कहा कि नाज़िया बहुत अच्छा गाती है, उसकी आवाज़ अलग है.'' मुनीज़ा के मुताबिक, "अगले दिन ज़ीनत अमान ने मुझे फ़ोन किया और कहा कि प्रोड्यूसर फ़िरोज़ ख़ान एक फ़िल्म बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक नई आवाज़ की तलाश है और मुझे लगता है कि उन्हें नाज़िया जैसी आवाज़ की तलाश है. मेरे मना करने के बावजूद ज़ीनत अमान ने ज़िद की तो मैंने सोचा नाज़िया के पिता से बात करती हूँ. नाज़िया के पिता और उनका परिवार परंपरावादी हैं. मुझे उन्हें मनाने के लिए थोड़ी बहस करनी पड़ी. हमारे घर का माहौल ऐसा रहा है कि हम एक दूसरे से बात कर सकते हैं.More Related News