नागेंद्रन धर्मालिंगम: सिंगापुर ने क्यों भारी विरोध के बाद भी दे दी फांसी
BBC
मेडिकल विशेषज्ञों ने नागेंद्रन की मानसिक स्थिति को कमज़ोर मानते हुए उनके आईक्यू स्तर को 69 नापा था. इस स्तर के आईक्यू को मानसिक विकलांगता का संकेत माना जाता है.
सिंगापुर में मलेशिया के एक ड्रग तस्कर नागेंद्रन धर्मालिंगम को फांसी दे दी गई है. उनकी बहन ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की है.
2009 में तब 21 साल के रहे नागेंद्रन को मलेशिया से सिंगापुर में हेरोइन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. एक दशक से अधिक समय से नागेंद्रन धर्मालिंगम मौत की सजा का इंतजार कर रहे थे.
उनका मामला बहुत विवादास्पद था. इसकी वजह थी कि मेडिकल विशेषज्ञों ने नागेंद्रन की मानसिक स्थिति को कमज़ोर मानते हुए उनके आईक्यू स्तर को 69 नापा था. इस स्तर के आईक्यू को मानसिक विकलांगता का संकेत माना जाता है. बावजूद इसके मलेशियाई नागरिक नागेंद्रन को फांसी की सज़ा दी गई है.
लेकिन सरकार ने कहा ''वे जो काम कर कर रहे थे उसके बारे में जानते थे''
इससे पहले एक बयान में सरकार ने कहा था कि उन्होंने पाया, ''वह जो काम कर रहा था उसके सही है या गलत होने के बारे में उन्होंने अपनी जजमेंट नहीं खोई थी''