![नागालैंड में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल, राज्य में बनेगी सर्वदलीय सरकार- जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/c4a12771a932a2a4f63101c1a0d5f1ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नागालैंड में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल, राज्य में बनेगी सर्वदलीय सरकार- जानें पूरा मामला
ABP News
कुछ महीने पहले नगा शांति मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम रियो और विपक्ष के नेता जेलियांग के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में नगालैंड के विकास पर चर्चा हुई.
Nagaland All Party Government:नगालैंड की पार्टियों ने नगा राजनीतिक मुद्दे (एनपीआई) के जल्द से जल्द समाधान के लिए राज्य में सर्वदलीय सरकार बनाने पर सहमति जताई है. यह दूसरी बार है जब पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में सर्वदलीय सरकार होगी. ऐसी पहली सरकार 2015 में तब बनी थी जब आठ विपक्षी कांग्रेस विधायकों का तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) में विलय हो गया था. नागालैंड संयुक्त सरकार के गठन पर फैसला वर्तमान सरकार पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के सहयोगियों नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी (एनडीपीपी), बीजेपी और दो निर्दलीय विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री नीबा क्रोनू ने कहा कि प्रस्तावित नागालैंड संयुक्त सरकार में प्रमुख विपक्षी दल एनपीएफ को शामिल करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हुई और सभी ने इसे सर्वसम्मति पास किया.More Related News