
नागपुर में 11 साल से अवैध तरीके से रह रहा अफगानी नागरिक हिरासत में
NDTV India
नागपुर पुलिस ने एक ऐसे अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया है जो साल 2010 से नागपुर में अवैध तरीके से रह रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह नागपुर में नूर मोहम्मद के नाम से रह रहा था जबकि पासपोर्ट पर उसका नाम अब्दुल हक है. खास बात है कि उसके शरीर पर बंदूक की गोली आरपार होने का निशान है. उसके सोशल मीडिया पर तालीबान के वीडियो भी मिले हैं.
नागपुर पुलिस ने एक ऐसे अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया है जो साल 2010 से नागपुर में अवैध तरीके से रह रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह नागपुर में नूर मोहम्मद के नाम से रह रहा था जबकि पासपोर्ट पर उसका नाम अब्दुल हक है. खास बात है कि उसके शरीर पर बंदूक की गोली आरपार होने का निशान है. उसके सोशल मीडिया पर तालीबान के वीडियो भी मिले हैं.More Related News