नागपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत और दो की हालत गंभीर
NDTV India
नागपुर अमरावती मार्ग पर स्थित वेल ट्रीट अस्पताल 30 बेड का अस्पताल है और 15 बेड आईसीयू के थे और सभी को अलग अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
नागपुर में रात 8 बजे के वक्त अस्पताल में आग लगने के बाद 27 मरीजों को दूसरी जगह आनन-फानन में शिफ्ट कराय गया. लेकिन इसमें से 10 मरीज आईसीयू में भी थे. वेल ट्रीट अस्पताल नागपुर अमरावती मार्ग पर स्थित है.शार्ट सर्किट से लगी आग से अस्पताल में भगदड़ मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों को तुरंत दूसरी जगह स्थानांतरित करने की कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन 4 मरीजों को बचाया नहीं जा सका. जबकि दो मरीजों की हालत गंभीर है. खबरों के मुताबिक, यह 30 बेड का अस्पताल है और 15 बेड आईसीयू के थे और सभी को अलग अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.More Related News