नाक के जरिए लिया जाने वाला टीका Corona के वेरिएंट के खिलाफ कितना कारगर? रिसर्च में किया गया ये दावा
ABP News
Covid Vaccine: शोध पत्रिका ‘सेल’ में हाल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि पारंपरिक इंजेक्शन के बजाय सीधे श्वांस नलिका से लिए जाने वाले वैक्सीन के कई लाभ मिले हैं.
टोरंटो (कनाडा): कनाडा (Canada) में मैकमास्टर विश्वविद्यालय (McMaster University) के वैज्ञानिकों ने नाक के जरिए लिए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके को विकसित किया है जो वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ व्यापक, दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है. टेस्ट के दौरान किए गए अध्ययन में यह पाया गया है.
श्वांस नलिका से लिए जाने वाले टीके के कई लाभशोध पत्रिका ‘सेल’ में हाल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि पारंपरिक इंजेक्शन के बजाय सीधे श्वांस नलिका से लिए जाने वाले टीके के कई लाभ मिले हैं. इंजेक्शन के जरिए पारंपरिक रूप से लिए जाने वाले टीके के बजाय यह नाक के माध्यम से सीधे फेफड़ों और श्वसन नलिकाओं तक पहुंचते हैं जहां से सांस के जरिए वायरस शरीर में प्रवेश करते हैं.