
नाइट कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन से बढ़ी व्यापारियों की परेशानी, PM मोदी से की गुजारिश
NDTV India
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने एनडीटीवी से कहा कि नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और पार्शियल लॉकडाउन की वजह से देश में व्यापारियों के रिटेल कारोबार में पिछले एक हफ्ते में 30 फ़ीसदी तक नुकसान हुआ है जबकि थोक बाजार में व्यापारियों को नुकसान 15 से 20 फ़ीसदी तक हुआ है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और आंशिक लॉकडाउन (Partial Lockdown) समेत अन्य कड़े कदम उठाए गए हैं. इनका असर व्यापारियों के रिटेल और थोक कारोबार पर पड़ा है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह बात कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कही.More Related News