नाइकी ने इंसानी ख़ून वाले ‘शैतानी जूतों’ के ख़िलाफ़ मुक़दमा जीता
BBC
नाइकी के इन जूतों को एक आर्ट कलेक्टिव ने डिज़ाइन किया है और इसके सिर्फ़ 666 जोड़ी जूते ही तैयार किए गए थे.
जूते और स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय ब्रांड नाइकी ने ब्रुकलिन के आर्ट कलेक्टिव MSCHF के ख़िलाफ़ 'शैतानी जूतों' का विवादित मुक़दमा जीत लिया है. इन जूतों के सोल (तलवे वाले हिस्से) में इंसान के ख़ून की बूंद भी इस्तेमाल की गई थी. ललित कला के लिए काम करने वाली आर्ट कलेक्टिव MSCHF ने रैपर लिल नैस एक्स के साथ मिलकर इस जूते को डिज़ाइन किया था. 1,018 डॉलर (तक़रीबन 75 हज़ार रुपये) की क़ीमत वाला यह जूता असल में नाइकी एयर मैक्स 97s का मॉडिफ़ाइड वर्ज़न था जिसमें ईसाइयों के पवित्र चिह्न पेंटाग्राम और क्रॉस को भी इस्तेमाल किया गया था. इस तरह के 666 जूते तैयार किए गए थे, जो सब बिक चुके हैं.More Related News