नाइका से लेकर मामाअर्थ तक: भारत में स्किनकेयर इंडस्ट्री कैसे पांव पसार रही है
BBC
स्किनकेयर के इस बाज़ार में सबसे ज्यादा पैसा युवा लगाते हैं जिन्हें अच्छा दिखने के लिए पैसे खर्च करने में कोई गुरेज नहीं है, साथ ही कई मेकअप स्टार्ट-अप भी इस इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं.
भारतीय स्किन केयर बाजार दुनिया के पांचवें सबसे बड़े स्किन बाज़ारों में से एक है और हाल के सालों में इसमें एक उछाल देखा गया है.
जानकार कहते हैं कि इस बाज़ार में सबसे ज्यादा पैसा युवा लगाते हैं जिन्हें अच्छा दिखने के लिए पैसे खर्च करने से कोई गुरेज नहीं है, साथ ही हाल के सालों में कई मेकअप स्टार्ट-अप्स ने भी इस इंडस्ट्री में कदम रखा हैं.
r/IndianSkincareAddicts नाम के रेडिट ग्रुप पर एक यूजर ने लिखा, "मैंने हर तरह के सन्सस्क्रीन क्रीम अपनी ऑयली और सेंसटिव स्कीन पर इस्तेमाल की है तो इसे लेकर आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं."
इस रेडिट ग्रुप को 2018 में बनाया गया था और इसमें 45,000 सदस्य हैं. इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में भारतीय, पश्चिमी और कोरियाई ब्रांडों की 18 अलग-अलग सनस्क्रीन की बोतलें नज़र आ रही है.
इस पोस्ट पर उत्पाद की स्थिरता, टेक्सचर, पसीने और इसके वॉटर-रेसिस्टेंट होने पर गहरी चर्चा की गई है. दस साल पहले तक भारत के उपभोक्ताओं के मन में सन्सस्क्रीन्स क्रीम का ख्याल भी नहीं आता इसके बावजूद कि भारत हमेशा से अपनी गर्मियों के लिए चर्चा में रहता है.