नांदेड़ में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारा के पास बैरीकेडिंग तोड़ उपद्रव किया
NDTV India
एसपी नांदेड़ प्रमोद कुमार शेवाले का कहना है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेडिंग को तहस-नहस कर धावा बोल दिया. चूंकि कोविड-19 के कारण होला मोहल्ला मार्च निकालने की इजाजत नहीं थी.
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लॉकडाउन को तोड़कर हजारों लोग सोमवार को गुरुद्वारे के पास लगी बैरीकेडिंग तोड़कर सड़क पर आ गए. नांदेड़ में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी थी. इसके बावजूद सिख समाज के लोग हल्ला बोल मोर्चा निकालना चाहते थे. मोर्चा रोकने के लिए पुलिस ने गुरुद्वारा के पास बैरीकेडिंग लगा रखी थी. लेकिन नाराज भीड़ ने खुलेआम तलवार लहराते हुए बैरीकेडिंग को ध्वस्त कर दिया. पुलिसकर्मी हजारों की भीड़ और तलवार से लैस लोगों के आगे बेबस नजर आए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.More Related News