नहीं रुक रहे बैंकों में भ्रष्टाचार के मामले, 189 करोड़ रुपये का घोटाला आया सामने, CBI ने प्राइवेट कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मामला
ABP News
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साल 2016 -17 में बैंक ऑफ बड़ौदा तथा अन्य बैंकों को लगभग 189 करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी उसके निदेशकों समय अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंकों से भ्रष्टाचार हटने का नाम नहीं ले रहा है और बैंकों को सैकड़ों करोड़ रुपए का चूना लगाने का काम लगातार जारी है. अब केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साल 2016 -17 में बैंक ऑफ बड़ौदा तथा अन्य बैंकों को लगभग 189 करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी, उसके निदेशकों समेत अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सीबीआई ने इस मामले में आज आधा दर्जन जगह पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि एक निजी कंपनी रुचि ग्लोबल लिमिटेड ने बैंकों के एक समूह से जिसकी लीडिंग बैंक ऑफ बड़ौदा के पास थी, के साथ करार किए थे और इस करार के तहत उसने बैंकों से अलग-अलग लोन लिए थे.More Related News