
नहीं रहे Balika Vadhu के शिव और आनंदी, 5 साल पहले Pratyusha Banerjee ने की थी खुदकुशी अब Sidharth Shukla ने कहा अलविदा
ABP News
बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरीयल से ही पहली बार लोगों की नजरों में आए थे प्रत्यूषा बैनर्जी (Pratyusha Banerjee) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla). दोनों की जोड़ी मानो राम सीता की जोड़ी.
Sidharth Shukla Pratyusha Banerjee: साल 2008 में आया था बालिका वधू (Balika Vadhu). एक ऐसा शो जिसने काफी हद बाल विवाह की कूप्रथा पर करारी चोट की थी और लोगों की सोच को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस सीरीयल से ही पहली बार लोगों की नजरों में आए थे प्रत्यूषा बैनर्जी (Pratyusha Banerjee) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla). दोनों की जोड़ी मानो राम सीता की जोड़ी. फैंस सच्चे दिल से इन दोनों को चाहने लगे थे. लेकिन इसे नियति का लेखा ही कहेंगे कि आज ये दोनों ही इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं. 5 साल पहले प्रत्यूषा बैनर्जी (Pratyusha Banerjee) ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो अब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हमें छोड़कर कहीं दूर जा चुके हैं. प्रत्यूषा बैनर्जी ने की थी खुदकुशी1 अप्रैल, 2016 को खबर आई कि प्रत्यूषा बैनर्जी ने अपने घर में लटककर खुदकुशी कर ली है. उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया. जिसने भी ये खबर सुनी वो सन्न रह गया था. भला मासूम और हर समय खुश दिखने वाली प्रत्य़ूषा बैनर्जी की जिंदगी में आखिर किस बात की कमी या दुख था जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया. उनकी मौत पर न तब किसी को यकीन हुआ था. प्रत्यूषा के माता पिता आज भी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं उनके मुताबिक ये खुदकुशी नहीं मर्डर था.More Related News