![नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस](https://c.ndtvimg.com/2019-12/bnvf5oo_rahul-bajaj_625x300_02_December_19.jpg)
नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
NDTV India
राहुल बजाज कथित तौर पर निमोनिया और दिल की बीमारी से पीड़ित थे. वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिग्गज उद्योगपति और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता, राहुल बजाज का शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. वह कथित तौर पर निमोनिया और दिल की बीमारी से पीड़ित थे. रूबी हॉल क्लिनिक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ पुरवेज ग्रांट के मुताबिक, वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ राहुल बजाज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उद्योगपतियों और राजनेताओं दोनों ने बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिन्होंने 40 से अधिक वर्षों तक बजाज समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. Saddened to learn of Shri Rahul Bajaj's demise. A doyen of Indian industry, he was passionate about its priorities. His career reflected the rise and innate strength of the nation's corporate sector. His death leaves a void in the world of industry. My condolences to his family. देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर मिली। आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहा। ‘बुलंद भारत की बुलंद आवाज़' हर घर का हिस्सा बनी। ऐसी महान शख़्सियत को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। “I stand on the shoulders of giants.”