नहीं रहे तेलंगाना के मशहूर जनकवि 'गद्दार' गुम्मदी विट्ठल राव, 77 साल की उम्र में निधन
AajTak
तेलंगाना के प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार गद्दार नहीं रहे. उनका असली नाम गुम्मदी विट्ठल राव था और वह अपने मंचीय नाम गद्दार से ही लोकप्रिय थे. वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे और इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी “प्रतिष्ठित कवि” के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
तेलंगाना के प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार गद्दार का रविवार 6 अगस्त को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. गद्दार 1980 के दशक से लेकर और बाद में तेलंगाना के राज्य आंदोलन के दौरान अपने क्रांतिकारी गीतों के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने 77 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शोक जताया है.
पीपुल्स सिंगर के तौर पर थी पहचान गद्दार का असली नाम गुम्मदी विट्ठल राव था और वह अपने मंचीय नाम गद्दार से ही लोकप्रिय थे. वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे और इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कई लोगों द्वारा उन्हें 'पीपुल्स सिंगर' कहा जाता था. ट्विटर पर लोगों ने लोक गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया. तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "हम श्री गुम्माडी विट्ठल राव उर्फ गद्दार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. एक महान कवि, एक क्रांतिकारी गीतकार, उनकी आवाज तेलंगाना की आत्मा को छूती थी. उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना." भगवान उन्हें शक्ति दे.”
लोगों ने ट्वीट कर जताया दुख एक यूजर ने लिखा, "गद्दार का निधन हो गया, वह तेलंगाना आंदोलन की आत्मा थे और हमेशा लोगों के लिए खड़े रहे. उनकी आत्मा को शांति." एक अन्य यूजर ने लिखा, "युद्धपोत का दिल रुक गया. उगता सूरज अब नहीं रहा."
गद्दार के गाने और वक्तृत्व कौशल ने हजारों तेलंगाना ग्रामीण युवाओं को माओवादी आंदोलन और अलग तेलंगाना आंदोलन में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
राहुल गांधी को गले लगाकर सुर्खियों में आए थे गद्दार गद्दार अभी बीते महीने तब भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक रैली में राहुल गांधी को गले लगा लिया था. यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. बीती 2 जुलाई को राहुल गांधी खम्मम में जनसभा करने पहुंचे थे. इसी दौरान पूर्व माओवादी विचारक और क्रांतिकारी गीतकार 'बल्लादीर गद्दार' ने राहुल गांधी को गले लगा लिया था.
हृदय रोग से पीड़ित थे गद्दार अस्पताल की ओर से कहा गया कि गद्दार नाम से जाने जाने वाले गुम्मदी विट्ठल राव की फेफड़ों और मूत्र संबंधी समस्याओं और बढ़ती उम्र के कारण मृत्यु हो गई. वह हृदय रोग से पीड़ित थे और 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल ने कहा कि 3 अगस्त को उनकी बाईपास सर्जरी हुई और वे ठीक हो गए, हालांकि, उन्हें फेफड़े और मूत्र संबंधी समस्याओं से परेशानी थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी “प्रतिष्ठित कवि” के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया: “तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि, गीतकार और उग्र कार्यकर्ता श्री गुम्मादी विट्ठल राव के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.” राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.