नहीं बढ़ रही आपके बच्चे की कद-काठी? खिलाना शुरू कर दें ये 4 सब्जियां, जल्दी बढ़ जाएगी उनकी लंबाई
Zee News
Vegetables That Increase Height in Children: वैसे तो व्यक्ति की कद-काठी उसके जेनेटिक्स पर निर्भर करती है, हालांकि कुछ सब्जियां आपकी हाइट बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.
नई दिल्ली: Vegetables That Increase Height in Children: वैसे तो किसी भी व्यक्ति की लंबाई उसके जेनेटिक्स पर निर्भर करती है, हालांकि कभी-कभी कुछ पोषक तत्वों की कमी से भी आपकी कद आदर्श ऊंचाई तक भी नहीं पहुंच पाती है, लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ सब्जियां आपकी लंबाई बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. ये सब्जियां हार्मोन के उचित स्राव में मदद करती हैं, जिससे हाइट बढ़ाने में मदद मिल सकती है. स्टाइलक्रेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक 553 बच्चों पर किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि फलों और सब्जियों का अधिक सेवन करने वाले लड़कों की तुलना में प्रीस्कूल स्तर पर ऊंचाई में 1.3cm और स्कूल प्रवेश स्तर पर 2.4cm की वृद्धि हुई.