
'नहीं छोड़ूंगा कॉमेडी', एक महीने जेल में रहने के बाद पहले यूट्यूब वीडियो में बोले मुनव्वर फारुकी
NDTV India
फारुकी के यूट्यूब चैनल के 6.19 लाख सब्सक्राइबर हैं. समाचार लिखे जाने तक इस वीडियो को 11.76 लाख बार देखा जा चुका था. अपने वीडियो में फारुकी ने कहा है कि उनकी मंशा कभी नहीं रही कि वो किसी का दिल दुखाएं. फारुकी ने कहा कि वह तो लोगों को हंसाना जानते हैं और यही चाहते हैं.
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, जो पिछले ही सप्ताह इंदौर जेल से बाहर आए हैं, ने एक महीने जेल में रहने के बाद रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो पोस्ट किया है. इसमें फारुकी ने कहा है कि वो कॉमेडी नहीं छोड़ेंगे. हिन्दू देवी देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित तौर पर भद्दे और अभद्र मजाक करने के आरोप में उन्हें इस साल के शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था.More Related News