'नहीं कर सकता बीजेपी का समर्थन, राजनीति रहेगी जारी...'बागी नेताओं से हुई मुलाकात पर बोले शरद पवार
AajTak
महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को उस समय हलचल मच गई जब शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार अपने खेमे के मंत्रियों के साथ अचानक शरद पवार से मिलने पहुंच गए. अब इस मुलाकात पर शरद पवार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई बगावत के बाद रविवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी कोटे के 9 मंत्री अचानक शरद पवार से मिलने के लिए पहुंच गए. इस मुलाकात के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्होंने शरद पवार से विनती की है कि वे पार्टी को जोड़ कर रखें. उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने पवार साहब से ‘आशीर्वाद’ भी लिया है. अब शरद पवार ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी करती है विभाजनकारी राजनीति
शरद पवार ने एनसीपी के युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने अपनी राह अलग करने का फैसला कर लिया है, क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. पवार ने कहा कि वह अपनी प्रगतिशील राजनीति जारी रखेंगे. शरद पवार ने नासिक (भुजबल के राजनीतिक गढ़) में यूथ विंग के एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपना रुख साफ किया. युवा कैडर से बात करते हुए शरद पवार ने राकांपा की विचारधारा को दोहराया और कहा कि भाजपा की विभाजनकारी राजनीति करती है जिसका वह विरोध करते हैं.
शरद पवार की मांग
उन्होंने एनसीपी कैडर के लिए समावेशिता, समानता, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. पवार के आज राकांपा विधायकों से मिलने की संभावना है. इससे पहले राकांपा (शरद पवार खेमे) के मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए अजित पवार खेमे के सदस्यों और पार्टी के बाकी विधायकों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था करने की मांग की थी.
रविवार को स्पीकर राहुल नार्वेकर को लिखे गए एक पत्र में, आव्हाड ने कहा कि अजित पवार सहित नौ विधायक जो सरकार में शामिल हुए हैं, उन्हें छोड़ दें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विपक्ष का हिस्सा है. आव्हाड ने लिखा, 'शपथ लेने वाले नौ विधायकों को छोड़कर, अन्य के लिए बैठने की व्यवस्था अलग से की जानी चाहिए. राकांपा विपक्ष में है और हम विपक्ष में बैठना चाहते हैं.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.