
'नस्लीय नहीं है शाही परिवार', प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के आरोपों पर प्रिंस विलियम ने दी सफाई
NDTV India
Oprah Winfrey के साथ टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने आऱोप लगाया था कि उनके बेटे आर्ची के जन्म के साथ शाही परिवार के कुछ लोग उसके रंग को लेकर चिंतित थे.
प्रिंस विलियम (Prince William) नस्लीय भेदभावों के आऱोपों को लेकर शाही परिवार के बचाव में उतरे हैं. उनके छोटे भाई हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे आरोप लगाए थे, जिसको लेकर पूरी दुनिया में सनसनी है.More Related News