नस्लवादी कमेंट को लेकर सस्पेंड हुए थे Ollie Robinson, अब James Anderson समर्थन में उतरे
Zee News
इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने 18 और 19 साल की उम्र में कई नस्लवादी और भेदभावपूर्ण ट्वीट किए थे. जिस वजह से अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है. हालांकि इंग्लैंड की टीम उनका समर्थन कर रही है.
लंदन: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा है कि टीम ने नौ साल पहले किशोरावस्था में नस्ली और लिंगभेदी ट्वीट करने के लिए ओली रोबिनसन (Ollie Robinson) की माफी सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली है और इस निलंबित तेज गेंदबाज को टीम का पूरा समर्थन हासिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते टेस्ट पदार्पण करते हुए सात विकेट चटकाने वाले रोबिनसन को देश में क्रिकेट की संचालन संस्थान इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2012-13 के उनके आपत्तिजनक ट्वीट के लिए निलंबित कर दिया है. रोबिनसन हालांकि उन ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी मांग चुके हैं.More Related News