नसीरुद्दीन शाह का तालिबान और मुसलमानों पर बयान क्यों बना विवाद का कारण?
BBC
नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले मुसलमानों की निंदा की है.
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के तालिबान पर दिए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया. सोशल माडिया कई लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कई उनकी आलोचना. एक वीडियो में शाह "उन मुसलमानों" की निंदा कर कर हैं जो तालिबान की जीत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये एक ग़लत मिसाल पेश कर रहा है. उन्होंने "भारतीय इस्लाम" की तुलना दुनिया के दूसरे हिस्सों में इस्लामी परंपराओं से की. उनके इस बयान से कई मुसलमान नाराज़ हैं और और शाह पर गलत तरीके से तुलना करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के कई समर्थकों ने शाह की तारीफ़ की है.More Related News