नसरल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में बवाल, अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ रही थी हिंसक भीड़, पुलिस ने रोका तो हुआ पथराव
AajTak
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से 7 अधिकारी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी हिंसक प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करेंगे.
पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में रविवार को हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ. लेकिन देखते ही देखते ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ पथराव करने लगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. जानकारी के अनुसार, भीड़ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़ रही थी, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्लाह के झंडे और नसरल्लाह के पोस्टर लेकर 'अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
7 पुलिस अधिकारी हुए घायल
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से 7 अधिकारी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी हिंसक प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करेंगे. जानकारी के अनुसार, ईरान समर्थक शिया धार्मिक राजनीतिक दल मजलिस वहादतुल मुस्लिमीन ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में लगभग 3,000 लोगों की रैली का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकियों ने पंजाब के सात मजदूरों की हत्या की, सोते वक्त बरसाई गोलियां
उधर, पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में सुन्नी मुसलमानों ने भी सड़कों पर मार्च किया और नसरल्लाह के लिए प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार की प्रार्थना की.
नसरल्लाह की डेडबॉडी मिली
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?