
नसरल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में बवाल, अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ रही थी हिंसक भीड़, पुलिस ने रोका तो हुआ पथराव
AajTak
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से 7 अधिकारी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी हिंसक प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करेंगे.
पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में रविवार को हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ. लेकिन देखते ही देखते ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ पथराव करने लगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. जानकारी के अनुसार, भीड़ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़ रही थी, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्लाह के झंडे और नसरल्लाह के पोस्टर लेकर 'अमेरिका मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
7 पुलिस अधिकारी हुए घायल
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से 7 अधिकारी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी हिंसक प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करेंगे. जानकारी के अनुसार, ईरान समर्थक शिया धार्मिक राजनीतिक दल मजलिस वहादतुल मुस्लिमीन ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में लगभग 3,000 लोगों की रैली का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकियों ने पंजाब के सात मजदूरों की हत्या की, सोते वक्त बरसाई गोलियां
उधर, पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में सुन्नी मुसलमानों ने भी सड़कों पर मार्च किया और नसरल्लाह के लिए प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार की प्रार्थना की.
नसरल्लाह की डेडबॉडी मिली

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.