नव ग्रह शांति: इन 9 मंत्रों से शनि देव, मंगल, बुध और राहु होते हैं शांत, दूर होती हैं बाधाएं
ABP News
Navgrah Mantra: सूर्य, बुध, मंगल और शनि देव (Shani Dev) सहित ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की संख्या 9 बताई गई है. इन्हें नवग्रह भी कहा जाता है. नवग्रहों को शांत रखना बहुत आवश्यक माना गया है.
Navgrah Mantra in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों की पूजा और शांति के लिए विशेष मंत्र बताए गए हैं. मान्यता कि इन मंत्रों का विधि पूर्वक जाप करने से नवग्रह शांत होते हैं, और जीवन में आने वाली बाधांए और परेशानियां दूर होती हैं. शास्त्रों में नवग्रहों की शांति को अति महत्वपूर्ण बताया गया है. ग्रह जब अशांत और अशुभ होते हैं तो जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नवग्रहMore Related News