नवीन पटनायक ने मोदी से राज्यों के लिए 95 प्रतिशत वैक्सीन की मांग की
ABP News
पीएम मोदी ने आज देश के 6 मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, केरल और महाराष्ट्र के सीएम इस बैठक में जुड़े. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मीटिंग में शामिल हुए.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम नरेन्द्र मोदी से राज्य के लिए 95 % वैक्सीन की मांग की है. उन्होंने ये मुद्दा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में उठाया. कोरोना को लेकर ये बैठक पीएम ने बुलाई थी. पटनायक ने कहा कि ओड़िशा में प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन नहीं उठा रहे हैं, जबकि ऐसे हॉस्पिटल के लिए केंद्र सरकार ने 25% का कोटा तय कर रखा है. बाकी 75% वैक्सीन राज्य सरकार के लिए होता है. नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से कहा कि वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए राज्य का कोटा बढ़ा कर 95 प्रतिशत कर दिया जाए.More Related News