नवाब मलिक ने हिरासत में भेजे जाने के बाद ट्वीट किया- कुछ ही देर की खामोशी है फिर...
ABP News
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक की. पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि अभी उनका इस्तीफा लेने पर कोई फैसला नहीं किया गया.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर पीएमएलए (PMLA) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. हिरासत में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट किया, जिसमें उन्हें कुछ पंक्तियां शेयर कीं.
नवाब मलिक के अकाउंट से किया गया ट्वीट