नवाब मलिक के बेटे फराज की इस मांग को नहीं मानी ED, होना होगा पेश
ABP News
फराज मलिक के वकील प्रवर्तन निदेशालय के पास समय की मांग को लेकर गए थे. लेकिन ईडी ने उनका पत्र स्वीकार नहीं किया.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के कथित अंडरवर्ल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके बेटे फराज मलिक को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था. फराज मलिक के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय से निवेदन किया है कि उन्हें 7 दिन का समय दिया जाए, ताकि वो सम्बंधित दस्तावेज के साथ पहुंचे.
सूत्रों ने बताया कि फराज मलिक के वकील प्रवर्तन निदेशालय के पास समय की मांग को लेकर गए थे. लेकिन ईडी ने उनका पत्र स्वीकार नहीं किया. मलिक की तरफ से और समय की मांग करने का प्रयास चल रहा है. इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था. इकबाल फिलहाल जेल कस्टडी में है और मलिक ED की कस्टडी में हैं.