
नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मामले में 22 नवंबर को आएगा फैसला, वानखेड़े के पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा
NDTV India
समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने मलिक से 1.25 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि और भविष्य में कोई भी फर्जी या गलत टिप्पणी करने से रोकने के लिए स्थगनादेश मांगा है.
नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे पर फ़ैसला अब 22 नवंबर को आएगा. दरअसल, एनसीपी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. जिसमें मांग की है कि नवाब मलिक को उन्हें दाऊद कहने पर रोक लगाई जाए. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अतिरिक्त दस्तावेज सौंपे गए. इस दौरान जस्टिस के कमरे में सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने फैसला 22 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
More Related News