नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले देवेंद्र फडणवीस, ये गंभीर मामला, देश के दुश्मनों को दी गई जमीन
ABP News
ईडी के इस एक्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, राजनीतिक नहीं. उन्होंने कहा कि डरा-धमका कर जमीन खरीदी गई और देश के दुश्मनों को दी गई.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. नवाब मलिक पर ईडी के एक्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, राजनीतिक नहीं. उन्होंने कहा कि डरा-धमका कर जमीन खरीदी गई और देश के दुश्मनों को दी गई. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जमीनों के जरिए दाऊद इब्राहिम टैरर फंडिंग करता है.
फडणवीस ने कहा कि दाऊद जैसे देश के दुश्मन को मदद, जिसके माध्यम से हुई उसको बचाने के लिए और उनका मंत्री पद बचाने के लिए पूरी सरकार (महाराष्ट्र सरकार) उनके पीछे खड़ी है, इसका देश को जवाब इस सरकार को देना पड़ेगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिनकी जमीन थी उस महिला ने ईडी को बताया कि उसे इसमें एक भी पैसा नहीं मिला. उससे गलत बोलकर पावर ऑफ अटॉर्नी ली गई और बाद में डराया धमकाया गया.