नवाब मलिक की गिरफ्तारी को शरद पवार ने बताया राजनीति से प्रेरित, बोले- उन्हें दाऊद से इसलिए जोड़ा गया क्योंकि...
ABP News
शरद पवार ने नवाब मलिक के इस्तीफे की विपक्ष की मांग खारिज कर दी. नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने बुधवार को पुणे में ये भी कहा कि मुसलमान होने के कारण नवाब मलिक का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है. पवार ने नवाब मलिक के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
नवाब मलिक ने कहा, "मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. उनका नाम दाऊद इब्राहिम से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं. मलिक और उनके परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ेंगे."