
नवाब मलिक का देवेंद्र फडणवीस पर आरोप, कहा- ड्रग पेडलर से संबंध, CBI करे जांच
The Quint
Nawab Malik allegations on Devendra Fadnavis in drugs case: मुंबई ड्रग केस मामले में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर नए खुलासे का दावा किया है. इस बार नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं.
मुंबई ड्रग केस मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बार फिर नए खुलासे का दावा किया है. इस बार नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ड्रग पैडलर के बीजेपी नेता के साथ रिश्ते है. उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर ही ड्रग्स का धंधा चलता आ रहा है. नवाब मलिक ने कहा कि एक ड्रग पेडलर जयदीप राणा से फडणवीस के संबंध हैं.ADVERTISEMENTदेवेंद्र फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोपनवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जयदीप राणा नामक शख्स की एक फोटो मैंने ट्विटर पर जारी की है. ये शख्स दिल्ली के साबरमती जेल में है. इसकी ड्रग ट्रैफिकिंग केस में गिरफ्तारी हुई है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने एक गाना बनाया था. जिसमे सोनू निगम और अमृता जी ने गाना गाया था. देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस गाने में अभिनय किया था. सचिन गुप्ता इसके डॉयरेक्टर थे. गीतकार अभिजीत जोशी, मनीष भामका क्रिएटिव्ह हेड थे. लेकिन इसके प्रोड्यूसर जयदीप राणा थे. इस विडियो को फाइनेंस जयदीप राणा ने किया था. राणा और देवेंद्र फड़णवीस के घनिष्ठ संबंध है. मुंबई और गोवा में ड्रग्स का धंधा देवेंद्र फड़णवीस के छत्रछाया में हो रहा था. देवेंद्र फड़णवीस का ड्रग्स के धंधे के साथ क्या कनेक्शन है इसका खुलासा होना चाहिए.बता दें कि नवाब मलिक ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें जयदीप राणा के साथ अमृता फडणवीस नजर आ रही हैं. जयदीप राणा को NCB ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था.नवाब मलिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े को लाने वाले देवेन्द्र फडणवीस थे, ताकि लोगों को ड्रग्स केस में फंसाया जा सके.नीरज गुंडे नाम के शख्स की एंट्रीनवाब मलिक ने इस मामले में एक और नाम का जिक्र किया है. उन्होंने नीरज गुंडे का नाम लिया है. मलिक ने फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा,नीरज गुंडे महाराष्ट्र की तत्कालीन बीजेपी सरकार में तबादलों को करवाने का काम करता था. नीरज गुंडे को देवेंद्र फडणवीस के बंगले पर आने जाने के साथ-साथ सीएम ऑफिस से लेकर हर IAS और IPS अधिकारी के चैंबर में आने-जाने की आजादी थी. खुद देवेंद्र फडणवीस भी उसके...