नवाब मलिक: एक कबाड़ी वाले के महाराष्ट्र का मंत्री बनने का सफ़र
BBC
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की ड्रग्स मामले में गिरफ़्तारी के बाद से ही नवाब मलिक लगातार सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश में जन्मे मलिक ने कैसे बनाई महाराष्ट्र की राजनीति में पैठ?
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया है. बुधवार सुबह नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर ले गए थे.
अब पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया था कि नवाब मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है.
पढ़िए एनसीपी के चर्चित नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के सियासी जीवन का सफर. हर्षल अकुडे का ये लेख बीबीसी हिंदी पर पहली बार तीन नंवबर 2021 को प्रकाशित हुआ था.
----------------------
1984 लोकसभा चुनाव की बात है. उत्तर पूर्व मुंबई की लोकसभा सीट से एक ओर कांग्रेस की ओर से गुरुदास कामत मैदान में थे और दूसरी तरफ़ भाजपा के प्रमोद महाजन थे.