नवादा में पेट्रोल पंप के कर्मी की गला काटकर निर्मम हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Zee News
Nawada Crime News: मृतक युवक लाजपत बिगहा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बुधवार की शाम 4 बजे तक वह पंप पर ही था. उसके बाद से वह वहां से गायब हो गया. गुरुवार को उसका शव सकरी नदी के किनारे मिला.
Nawada: नवादा के गोविंदपुर में पेट्रोल पंप के कर्मी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान महेशपुर गांव के स्व. कृष्णा यादव के पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है. सकरी नदी में युवक लाश मिली है. जिसके बाद लोगों ने बरेब-बकसोती गोविंदपुर सड़क को जाम कर दिया. उग्र भीड़ द्वारा इस दौरान एक संदिग्ध युवक बकसोती के अरविंद यादव की जमकर पिटाई कर दी गई. पुलिस ने मौके से युवक अपने कब्जे में लेना चाहा मगर आक्रोशित लोगों ने मौके पर जमकर उसकी पिटाई कर दी. बता दें कि लोगों द्वारा पिटाई के बाद वह वह बुरी तरह जख्मी हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक लाजपत बिगहा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बुधवार की शाम 4 बजे तक वह पंप पर ही था. उसके बाद से वह वहां से गायब हो गया. गुरुवार को उसका शव सकरी नदी के किनारे मिला. शव अवनैया पहाड़ी के पास डाक बाबा के पीछे पड़ा था. हत्यारों द्वारा धारदार हथियार से सर व धड़ को अलग कर दिया गया था.More Related News