
नवाज़ शरीफ़ की इस तस्वीर पर टूट पड़े पाकिस्तानी मंत्री
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से लंदन में मिले नवाज़ शरीफ़, तस्वीरें सामने आने पर पाकिस्तान में हंगामा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के सुप्रीमो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब से हुई मुलाक़ात से सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के कई मंत्री ख़ासे नाराज़ हैं. इन नेताओं का कहना है कि ये नवाज़ शरीफ़ के पाकिस्तान के दुश्मनों से संबंध साबित करता है. एक रात पहले ही, अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोहिब और नवाज़ शरीफ़ की दो तस्वीरें ट्वीट की गई थीं. बताया गया कि दोनों के बीच लंदन में यह मुलाक़ात हुई और इस बैठक में दोनों ने एक-दूसरे के हितों पर चर्चा की.More Related News