
नवरात्रि में 9 शक्तिपीठ: चमत्कारी हैं मां नैना देवी, दर्शन करने मात्र से दूर हो जाती हैं आंखों की बीमारियां
Zee News
नैनादेवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में है. ऐसी मान्यता है कि यहां देवी सती के नेत्र गिरे थे. लोगों की आस्था है कि यहां पहुंचने वालों की आंखों की बीमारियां दूर हो जाती हैं.
नवरात्रि में दुर्गाजी की उपासना के चौथे दिन की पूजा का अत्याधिक महत्त्व है. माँ दुर्गा जी के चौथे स्वरुप का नाम कूष्माण्डा है. नवरात्रि उपासना में चौथे दिन इन्ही के विग्रह का पूजन-की आराधना की जाती है. नवरात्रि के पावन दिनों में zeeupuk आपके लिए लाया है हर रोज एक शक्तिपीठ की कहानी. आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं. आज हम आपको बताएंगे चौथे शक्तिपीठ के बारे में. ये शक्तिपीठ है हिमाचल प्रदेश में स्थित नैना देवी मंदिर..शक्तिपीठ श्रीनयना देवी हिमाचल नहीं देश-विदेश के लोगों की आस्था का केंद्र है. यह 51 शक्ति पीठों में से एक है. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में.More Related News