नवरात्रि में बस ये कार्य करने से होगा भक्तों का बेड़ा पार, माता रानी हर लेंगी सभी संकट
ABP News
हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में चार बार नवरात्रि आते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो शारदीय और चैत्र के नवरात्रि. इन दोनों नवरात्रि को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है.
हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में चार बार मां दुर्गा के नवरात्रि आते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो शारदीय और चैत्र के नवरात्रि. इन दोनों नवरात्रि को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल यानी की कल से शुरू हो रहे हैं. इन नौ दिनों में माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासना और पूजा पाठ किया जाता है. साथ ही भक्त मां के लिए नौ दिन व्रत और उपवास रखते हैं. विधि विधान से मां की पूजा की जाती है. मां की पूजा के बाद आरती और चालीसा का पाठ किया जाए, तो मां प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख दूर करती हैं और सकंट हर लेती हैं. आइए डालते हैं एक नजर मां दुर्गा चालीसा और दुर्गा आरती पर.