
नवरात्रि में किस दिन हटाएं माता की चौकी, कलश के चावल और नायिरल का क्या करें, जानें
ABP News
मां दुर्गा की अराधना का पर्व चैत्र के नवरात्रि समापन की ओर हैं. नवरात्रि का समापन महाअष्टमी तिथि और नवमी तिथि को किया जाता है. इन दोनों ही तिथियों को नवरात्रि की बेहद खास तिथि माना जाता है.
मां दुर्गा की अराधना का पर्व चैत्र के नवरात्रि समापन की ओर हैं. नवरात्रि का समापन महाअष्टमी तिथि और नवमी तिथि को किया जाता है. इन दोनों ही तिथियों को नवरात्रि की बेहद खास तिथि माना जाता है. कुछ लोग अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं, तो कुछ नवमी तिथि को. अष्टमी या नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करके दशमी तिथि को व्रत का पारण किया जाता है.
ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिन सच्ची श्रद्धा से मां दुर्गा की भक्ति और व्रत आदि करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब व्रत का पारण सही तरह से किया जाए. कन्या पूजन के बाद माता की चौकी कब हटाएं, कलश के चावल और नारियल का क्या करें. आइए जानें.