नवरात्रिः दिल्ली में मांस की दुकाने बंद करने पर तीखी प्रतिक्रिया
BBC
इस मामले को लेकर नाराज़गी जाहिर कर रहे लोग सवाल कर रहे हैं कि जब मांस पर रोक है तो लहसुन और प्याज़ की बिक्री पर क्यों नहीं लगाई गई है?
भारत की राजधानी दिल्ली में कई मीट की दुकानें नौ दिनों के लिए बंद हैं. नगर निगम ने हिंदू त्यौहार नवरात्रि के दौरान मांस की दुकाने बंद रखने के लिए कहा है.
नवरात्रि एक हिंदू त्यौहार है जो नौ दिनों तक चलता है.
दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के मेयरों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग मांस का सेवन नहीं करते हैं और उनकी शिकायत रहती है कि इस दौरान खुले में मांस देखना उन्हें अच्छा नहीं लगता है.
हालांकि इस क़दम का बहुत से लोग विरोध भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके ख़िलाफ़ लिख रहे हैं.
बहुत से लोगों का कहना है कि इस तरह के निर्देश 'भारत के बहुलवाद का उल्लंघन' हैं.
More Related News