नवनीत राणा को कई घंटे जमीन पर बैठाया गया, फौरन मेडिकल सहायता की जरूरत, भायखला जेल के सुपरिटेंडेंट को वकील की चिट्ठी
ABP News
चिट्ठी में कहा गया है कि कई घंटे तक जमीन पर बैठाया गया और सोने पर मजबूर किया गया, जिससे उन्हें स्पॉंडोलाइसेस का पेन हुआ और कई बार बोलने के बाद जे. जे. अस्पताल इलाज के लिए 27 अप्रैल को भेजा गया.
Matoshree Hanuman Chalisa Row: मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवादों में आई निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को फौरन मेडकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनके वकील ने भायखला जेल के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को चिट्ठी लिखी है. वकील रिजवान मर्चेंज की तरफ से लिखी गई इस चिट्ठी में नवनीत राणा को अर्जेंट मेडिकल सहायता दिए जाने को कहा गया है.
चिट्ठी में कहा गया है कि कई घंटे तक जमीन पर बैठाया गया और सोने पर मजबूर किया गया, जिससे उन्हें स्पॉंडोलाइसेस का पेन हुआ और कई बार बोलने के बाद जे. जे. अस्पताल इलाज के लिए 27 अप्रैल को भेजा गया. इसमें आगे कहा गया है कि अस्पताल ने सीटी स्कैन की बात कही, लेकिन इसके बाद भी ये सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई.