नवजोत सिद्धू का फिर 'अक्रॉस द लाइन' शॉट, पंजाब के 'कैप्टन' को बताया-उन्हें क्या करना चाहिए?
NDTV India
Punjab Assembly polls: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू अभी भी परोक्ष रूप से कैप्टन पर वार करने से नहीं चूक रहे. इन ट्वीट्स से पंजाब कांग्रेस में चल रहा विवाद और बढ़ने की आशंका है और इसका असर विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly polls 2022) में पार्टी को उठाना पड़ सकता है.बाद में सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य में गन्ना की एसएपी 360 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने को ऐलान किया था.
Punjab: कांग्रेस हाईकमान की ओर से लगातार दिए जा रहे संकेतों के बावजूद पंजाब (Punjab)कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 'चुप' होने का नाम नहीं ले रहे. उनके ट्वीटों का सिलसिला लगातार जारी है और ऐसा लगता है कि उनका निशाना अभी भी राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) हैं. नवजोत को पंजाब राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि दोनों कद्दावर नेताओं के बीच बयानबाजी पर विराम (कम से कम विधानसभा चुनाव तक ) लग जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. सिद्धू अभी भी परोक्ष रूप से 'कैप्टन' पर वार करने से नहीं चूक रहे. इन ट्वीट्स से पंजाब कांग्रेस में चल रहा विवाद और बढ़ने की आशंका है और इसका असर विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly polls 2022) में पार्टी को उठाना पड़ सकता है. सिद्धू ने ताजा दो ट्वीट बिजली दर को लेकर किए हैं, उनकी मंशा भले ही 'साफ' हो लेकिन ट्वीट से ऐसा लग रहा है मानो वे पंजाब सरकार को 'निर्देश' दे रहे हों.More Related News