![नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी में कौन होगा पंजाब का CM चेहरा? राहुल गांधी कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/f8f669d2360b1f928c166334cd9adf9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी में कौन होगा पंजाब का CM चेहरा? राहुल गांधी कही ये बड़ी बात
ABP News
राहुल गांधी ने पंजाब में कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है और कार्यकर्ता चाहता है और पंजाब चाहता है तो हम मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करेगी. आज खुद राहुल गांधी ने इसकी घोषणा की. जालंधर में उन्होंने ऑनलाइन लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा? दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा उसे दूसरा व्यक्ति अपनी पूरी ताकत से मदद करेगा.''
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''अगर कांग्रेस चाहती है और कार्यकर्ता चाहता है और पंजाब चाहता है तो हम मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे. अपने कार्यकर्ताओं से पूछ कर इसपर फैसला लेंगे.''
More Related News