
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली का विवादित बयानों के बाद इस्तीफा
The Quint
malwinder singh mali: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने विवादित बयानों के बाद इस्तीफा दे दिया, punjab congress chief navjot singh sidhu adviser malwinder singh mali resigns after controversial statements
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली (Malwinder Singh Mali) ने 27 अगस्त को इस्तीफा दे दिया. माली का इस्तीफा उनके विवादित बयानों के बाद आया है. मलविंदर ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य पार्टी नेताओं पर टिप्पणी की थीं. माली के बयानों की वजह से सिद्धू और सिंह के बीच फिर तनाव पैदा हो गया था.विवाद तब हुआ जब माली और प्यारे लाल गर्ग ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों जम्मू-कश्मीर पर 'अवैध कब्जा' करते हैं. हंगामा और ज्यादा हो गया जब माली की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ एक पोस्ट भी सामने आ गई. माली और प्यारे लाल गर्ग को 11 अगस्त को नवजोत सिंह सिद्धू का सलाहकार नियुक्त किया गया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 27 Aug 2021, 1:18 PM IST...More Related News