नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति से क्या पंजाब के हिन्दू वोटर कांग्रेस को दे सकते हैं झटका- प्रेस रिव्यू
BBC
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में पंथिकों के मुद्दों पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे हैं और यह कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है. पढ़ें आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.
पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह के टकराव का एक नतीज़ा तो यह हुआ कि मुख्यमंत्री बदलना पड़ा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस छोड़ने की भी घोषणा कर दी है. दूसरी तरफ़ सिद्धू भी पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.
सिद्धू ने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि वो पंजाब के हक़ के मुद्दे से कोई समझौता नहीं करेंगे.
अगर हाल के दिनों की सिद्धू की राजनीति देखी जाए तो वे सिखों से जुड़े मुद्दों को एजेंडा बनाने की कोशिश करते रहे. सिद्धू की कोशिश है कि वो शिरोमणि अकाली दल के वोट बैंक में सेंध लगा सकें.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू में आज एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसमें बताया गया है कि सिद्धू जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उससे पंजाब में हिन्दू वोटर कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं.