नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों का आरोप- पेट पर नर्स के बैठने से मरा बच्चा
Zee News
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत होने पर परिजन ने जमकर हंगामा किया. परिजन ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. विरोध बढ़ने पर डॉक्टर पहुंचे और समझाइश दी.
सरवर अली/कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत होने पर परिजन ने जमकर हंगामा किया. परिजन ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. विरोध बढ़ने पर डॉक्टर पहुंचे और समझाइश दी. दूसरी ओर डॉक्टर ने कहा डिलीवरी से पहले बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि परिजन का आरोप है कि नर्स ने पेट को कसकर दबाया और पेट पर बैठ गई थी, जिससे बच्चे की मौत हुई है.
विश्रामपुर निवासी दीपक ने गुरुवार रात 9 बजे प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजन का आरोप है कि प्रसूता के साथ एक सहयोगी को भी अंदर नहीं रहने दिया, उसे प्रसव पीड़ा हुई तो वह दर्द से कराहती रही, लेकिन नर्स ने ध्यान नहीं दिया. उसे लेबर रूम में काफी देर तक ऐसे ही रखा गया. जब डिलीवरी हुई नर्स ने की बताया कि बच्चा पहले ही मर चुका था, वहीं जिला अस्पताल के बाहर परिजन बच्चे के शव को लेकर कई घंटे तक बैठे रहे और न्याय की गुहार लगाते रहे.