
नवंबर 2022 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नवंबर 2022 में 373,221 वाहनों की बिक्री दर्ज की है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नवंबर 2022 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने कुल 373,221 वाहन बेचे, जिसमें 353,540 वाहनों को घरेलू स्तर पर बेचा गया और 19,681 वाहनों को निर्यात किया गया है. एचएमएसआई ने कहा कि नवंबर 2021 में 256,174 वाहनों की बिक्री के साथ घरेलू बिक्री पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़ी है. पिछले साल नवंबर में होंडा की कुल दोपहिया बिक्री 2,80,381 रही थी, जिसका निर्यात बाजारों में 24,211 वाहन था.
More Related News