
नवंबर महीने में 9 फीसदी बढ़ी घरेलू खुदरा बिक्री, जानें ओमिक्रोन का क्या होगा असर?
ABP News
Retail Sales Associate: खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ फीसदी बढ़ गई.
Retail Sales Associate: खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ फीसदी बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है. हालांकि, आरएआई (RAI) ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है.
आगे भी बिक्री में होगा इजाफाभारतीय खुदरा संघ (Retailers Association of India) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने विकास दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 फीसदी थी. सर्वेक्षण के मुताबिक, सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में वृद्धि का संकेत दिया है.