नर्स, हेल्थ वर्कर होंगे नोडल पर्सन: ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी
NDTV India
गाइडलाइन्स के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर या ANM,मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) नोडल पर्सन होंगे और उन्हें आशा कार्यकर्ता सहयोग करेंगी. नए SOP में नोडल पर्सन्स को पैपिड एंटीजन टेस्टिंग समेत कई तरह की ट्रनिंग देने की बात कही गई है.
ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलते कोरोना वायरस ( Coronavirus) संक्रमण के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने अब अर्ध-शहरी, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए अलग से नई गाइडलाइन्स जारी की है. नई गाइडलाइन्स में ग्रामीण इलाकों में ILI (INFLUNZA LIKE ILNESS) और SARI (SEVERE RESPIRATORY INFECTION) के मरीजों की निगरानी पर जोर दिया गया है.More Related News