
नरेंद्र मोदी को क्या लोकप्रियता में गिरावट से चिंतित होना चाहिए?
BBC
एक बड़ी पत्रिका ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर अपना सर्वेक्षण प्रकाशित किया है. आने वाले दिनों के लिहाज़ से क्या हैं इसके मायने?
नरेंद्र मोदी एक लंबे समय से भारतीय मतदाताओं के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने आर्थिक और संगठनात्मक रूप से मज़बूत भारतीय जनता पार्टी के दम पर लगातार दो आम चुनावों में जीत हासिल की है. नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्रवाद के नाम पर एक मज़बूत राजनीतिक ज़मीन तैयार कर अपने करिश्मे और राजनीतिक चातुर्य से मतदाताओं को रिझाते हुए विरोधियों को मात दी है. लेकिन ये भी मानना होगा कि किस्मत ने भी उनका भरपूर समर्थन किया है. उनके समर्थकों ने जल्दबाज़ी में लिए गए फैसलों जैसे नोटबंदी (साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों का अचानक बंद होना) के लिए उन्हें माफ़ कर दिया है. अर्थव्यवस्था के एक अपेक्षाकृत रूप से ख़राब दौर से गुज़रने के बाद, विशेषत: महामारी के बाद, ऐसा लगता है कि उनके प्रति लोगों का समर्थन कम नहीं हुआ है. और एक मज़बूत विपक्ष की कमी भी उनके लिए मददगार साबित हुई है. लेकिन क्या इस सबके बावजूद नरेंद्र मोदी को मिल रहे अपार जनसमर्थन में कमी आना शुरू हो गया है?More Related News